Maagha Snanam or bathing during the holy month of Maagha masam is given special significance for taking bath that is known as Maagha Snanam. It generally starts from Pushya sukla Pournami and ends with Magha sukla Pournami or it can also be from Makara Sankramana to Kumbha Sankramana as per Solar/Luni-Solar calendar. For followers of lunar calendar it starts from Pushya Bahula Amaavaasya and ends with Maagha Bahula Amaavaasya. Watch this video to know more!
#MaghMahina #HinduReligion #HolyBath
जानें कैसे माघ माह में रोज स्नान करना है बेहद जरूरी। माघ का महीना पहले माध का महीना था, जो बाद में माघ हो गया "माध" शब्द का सम्बन्ध श्री कृष्ण के एक स्वरुप "माधव" से है। इस महीने को अत्यंत पवित्र माना जाता है। माघ महीने में ढेर सारे धार्मिक पर्व आते हैं, साथ ही प्रकृति भी अनुकूल होने लगती है। इस माह में संगम पर "कल्पवास" भी किया जाता है जिससे व्यक्ति शरीर और आत्मा से नया हो जाता है। इस बार माघ का महीना 21 जनवरी से 19 फरवरी 2019 तक रहेगा। धार्मिक दृष्टिकोण से माघ मास का बहुत अधिक महत्व है।